RPF Notification 2024 Bharti, SI and Constable, Apply Online, Fees, Eligibility.

RPF Notification 2024 Bharti : रेलवे विभाग द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल तथा सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है | इच्छुक उम्मीदवार कुल 4660 पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से लेकर 14 में 2024 चलेगी |

रेलवे विभाग में नौकरियों की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह जल्द से जल्द इस भर्ती का आवेदन पत्र भरदें अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ, वेतनमान, चयन प्रक्रिया तथा अन्य प्रशनो के उत्तर नीचे दिए गए आर्टिकल का अवलोकन करके प्राप्त कर सकते हैं |

RPF Recruitment 2024 विज्ञापन का विवरण

🔥विभाग का नामरेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF)
🔥पद का नामकांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर
🔥कुल वैकेंसी4660 पद
🔥कैटिगरीसरकारी नौकरी
🔥आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
🔥चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा
🔥शुल्क भुगतान करने का माध्यमऑनलाइन
🔥आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpf.indianrailways.gov.in

Railway Protection Force (RPF) Recruitment 2024 पदों का विवरण

🔥कांस्टेबल 4208
🔥सब इंस्पेक्टर452
🔥कुल पद4660
आयु की गणना जनवरी 2024 से की जाएगी

Railway Protection Force RPF Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

🔥शैक्षणिक योग्यतादसवीं पास कांस्टेबल के लिए,
सब इंस्पेक्टर के लिए एक डिग्री होना आवश्यक है |
🔥स्वास्थ्यशारीरिक एवं मानसिकरूप से एकदम फिट
🔥उम्र18-28 वर्ष (कांस्टेबल)
20-28 वर्ष (सब इंस्पेक्टर)
आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी

Railway Protection Force RPF Recruitment 2024 वेतनमान एवं आवेदन शुल्क

🔥वेतनमानRs – 35400/ (pay scale 6)
Rs – 21700/ (pay scale 3)
🔥आवेदन शुल्कRs – 500 (OBC and General)
Rs – 250 (SC/ ST/ ESM/ Females/ Minorities/ EWS)

Railway Protection Force RPF Recruitment 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. एजुकेशन का सर्टिफिकेट
  2. रोजगार पंजीयन
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  6. पहचान पत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
  10. चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र

Railway Protection Force (RPF) Bharti 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

🔥अधिसूचना जारी तिथि15 अप्रैल 2024
🔥आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि15 अप्रैल 2024
🔥आवेदन की अंतिम तिथि14 मई 2024
🔥परीक्षा देने की तिथि—–

Railway Protection Force (RPF) Bharti 2024 के लिए आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

  1. सबसे पहले आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं |
  2. उसके बाद होम पेज पर कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्तियों वाला नोटिफिकेशन खोजें |
  3. उस नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन की ओर बड़े |
  4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म मैं आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि जैसी जानकारियां भरनी है |
  5. उसके बाद जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें |
  6. और अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क भरे |
  7. और अपना फॉर्म सबमिट कर दें |
  8. आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूले |

Leave a comment