Aadhar Card Update 2023, अगर आपके भी आधार कार्ड में आपकी जन्म की तिथि (date of birth) गलत हो गई है तो आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे ठीक कर सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनट मेंनीचे दिए गए तरीके की मदद से|
Aadhaar Card Date of Birth Change: क्या आप भी अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलना चाहते है तो आपको मायूस होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्युकी आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे आप अपनी जन्म तिथि खुद से बदल सकते है बिना किसी जन सेवा केंद्र में जाएं वो भी सिर्फ 50 रूपए में इसका मतलब आपको अपना आधार अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र के बहार लम्बी कतारों में खड़ा होने की जरुरत नहीं है भारत सरकार के नेतृत्व में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने ये नियम (rule) जारी किया है की अब से कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट फ़ोन में यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना आधार कार्ड में लिखी हुई जन्म तिथि अपडेट कर सकता है
आधार कार्ड अपडेटमुख्य बातें ( Aadhar Card Update highlight )
योजना का नाम
आधार कार्ड की जन्मतिथि में सुधार
योजना को किसने शुरू किया
भारतीय केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था (यूआईडीएआई)
🔥इसके बाद अपना आधार नंबर डाले और फिर दिया गया कॅप्टचा (captcha) भरें और फिर उसके नीचे वाले बटन पे क्लिक करे जिसमे (Send OTP) लिखा है
🔥जो नंबर आधार कार्ड से लिंक है उसपे एक OTP आएगा वो भरें और सबमिट करें
🔥इसके बाद आपको जन्म तिथि अपडेट वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है |
🔥आवश्यक डॉक्यूमेंट का चयन करे
🔥दस्तावेज सबमिट करने के बाद आपको आपका URN नंबर मिल जायेगा, इसी URN नंबर के जरिये आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता चलेगा
ये सारी प्रक्रिया आप ऑफलाइन भी कर सकते है इसके लिए आपको आधिकारिक साइट (https://uidai.gov.in) से आधार कार्ड अपडेट करने वाला फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकलवाना होगा | फिर फॉर्म को भरकर और sign करके और जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म लगाकर पोस्ट करना होगा |
आधार कार्ड अपडेटचेक ऐसे करें ( Aadhar Card Update Check Status )
🔥आपका कार्ड अभी तक अपडेट हुआ है या नहीं ये चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी (https://uidai.gov.in)
🔥उसके बाद आपको चेक आधार अपडेट स्टेटस वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है
🔥उसके बाद अगले पेज में URN नंबर डालकर कॅप्टचा भरें और सबमिट करें |
🔥उसके बाद अगले ही पेज पे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी |